Learning is more important than marks - VC

प्राप्तांक से ज्यादा जरूरी है ज्ञानार्जन – कुलपति डॉ. सिंह

भिलाई। पं. सुन्दर लाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय छ.ग. के क्षेत्रीय केन्द्र, दुर्ग के अंतर्गत अध्ययन केन्द्रों में बी.एस.सी. प्रथम वर्ष कक्षा के नवप्रवेशियों के लिए प्रवर्तन कार्यक्रम ऑनलाईन संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि कुलपति डॉ. बी. जी. सिंह ने विद्यार्थियों को लगन से पढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि परीक्षा में प्राप्त अंको की तुलना में अर्जित ज्ञान ज्यादा महत्वपूर्ण व जरुरी होता है।
डॉ सिंह ने दूरस्थ शिक्षा पद्धति को दूर-दराज के उच्च शिक्षा से वंचित विद्यार्थियों के लिए शिक्षण की कारगर प्रणाली बतलाया। उन्होंने यह भी बतलाया कि प्लेसमेंट केम्प के माध्यम से इस वर्ष 850 विद्यार्थियों को रोजगार भी मिला।
कुलसचिव श्रीमती इंदु अनंत ने विश्वविद्यालय के विभिन्न घटकों से नवप्रवेशियों को परिचित कराते हुए विश्वविद्यालय द्वारा दी गई पठन-सामग्री का भरपूर उपयोग करने को कहा। उन्होने अपनी कठिनाईयों के निराकरण में विष्वविद्यालय से निःसंकोच संपर्क करने को कहा। विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पुष्कर दुबे ने विश्वविद्यालय की संरचना तथा विद्यार्थियों के लिए सुविधाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी।
शास. व्ही. वाय. टी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग के प्राचार्य डॉ. आर. एन सिंह ने संपर्क कक्षाओं तथा प्रायोगिक अभ्यास के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि विद्यार्थी अपने अध्ययन केन्द्र के महाविद्यालय के प्राध्यापकों से अपनी शैक्षिक शंकाओं का समाधान करा सकते हैं। क्षेत्रीय केन्द्र के संयोजक डॉ. डी. एन. शर्मा ने क्षेत्रीय केन्द्र की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
क्षेत्रीय केन्द्र की सहायक कार्यक्रम समन्वयक नीलम सिंह ने विश्वविद्यालय की वेबसाईट के महत्व व उससे प्राप्त होने वाली जानकारियों को प्रदर्शित किया। प्रश्नोत्तर सत्र में परीक्षा नियंत्रक रेशमलाल प्रधान, डॉ. डी. एन. शर्मा व डॉ. पुष्कर दुबे ने विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर दिए। यह उल्लेखनीय है कि नवप्रवेशी विद्यार्थी अशोक वर्मा, उर्वषी ध्रुवे, ईश्वरी कारसे, जेपजी कौर चावला, त्रिलोचन वर्मा, राजेश्वरी मुदलीयार, प्रियांषु शर्मा, हितेश जयकार, श्वेतांक रजक सहित अनेक विद्याथियों ने कुलपति व कुलसचिव तथा विशेषज्ञों से प्रश्न पूछकर अपनी शंकाओं का समाधान प्राप्त किया। क्षेत्रीय केन्द्र, दुर्ग अंतर्गत दुर्ग, कवर्धा, बलोद, राजनांदगांव, व बेमेतरा जिले के कुल 94 नवप्रवेशी विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में सहभगिता दी। क्षेत्रीय केन्द्र के समन्वयक सहायक शिवचरण साहू ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *