Aishwarya of Durg wins Gold in World Championship

विश्व भारोतोलन एवं शक्तितोलन में दुर्ग की ऐश्वर्या को खिताब

दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय के बी.ए. प्रथम वर्ष में अध्ययनरत् छात्रा ऐश्वर्या नंदी ने भारोतोलन एवं शक्तितोलन खेल विधा में यूक्रेन में आयोजित विश्व कप प्रतियोगिता सत्र 2021-22 में भारतीय दल के सदस्य के रूप में भाग लिया, जिसमें 90 किलो ग्राम वजन में प्रतियोगिता में सम्मिलित होकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त कर ऐश्वर्या ने न केवल महाविद्यालय एवं दुर्ग शहर बल्कि छत्तीसगढ़ एवं देश को गौरवान्वित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *