Balika Vigyan Divas observed in SSMV

शंकराचार्य कालेज में बालिका विज्ञान दिवस पर अतिथि व्याख्यान

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई की महिला प्रकोष्ठ द्वारा 11 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय महिला एवं बालिका विज्ञान दिवस “विज्ञान के जगत में महिलाओं की भूमिका” पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के 98 प्रतिभागियों ने भागीदारी दी। इस व्याख्यान में अतिथि वक्ता के रूप में डॉ मीना चक्रवर्ती (सहायक प्राध्यापक, रसायन शास्त्र शासकीय नवीन महाविद्यालय बोरी, दुर्ग) उपस्थित रही। डॉ मीना चक्रवर्ती ने अपने वक्तव्य में कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी कम है इसे बढ़ाने के लिए प्रयास करना आवश्यक है, परिवार में महिलाओं के प्रति सोच को बदलना आवश्यक है। हर क्षेत्र में पुरुषों को महिलाओं का सम्मान करना सिखाए, समाज में महिलाओं को उपयुक्त वातावरण देकर उनके अंदर छुपी वैज्ञानिक प्रतिभा को उचित अवसर प्रदान करें।
इस अवसर पर महाविद्यालय के निदेशक एवं प्राचार्य डॉ रक्षा सिंह द्वारा अपने वक्तव्य में कहा गया कि महिलाओं को विज्ञान के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए परिवार समाज और राष्ट्र को संयुक्त रूप से सकारात्मक प्रयास करने चाहिए। महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक डॉ जे दुर्गा प्रसाद राव ने कहां की आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही हैं अतः वह विज्ञान के क्षेत्र में भी अपनी अधिक से अधिक भागीदारी दे।
कार्यक्रम का संचालन महिला प्रकोष्ठ विविधा की समन्वयक डॉ अर्चना झा ने द्वारा किया गया। विभिन्न विभागों के 98 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन उपस्थिति दे कर कार्यक्रम का लाभ उठाया। कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ के सभी सदस्य गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *