Rungta R1 signs MoU with CGCOST

सीजीकॉस्ट और रूंगटा आर-1 ग्रुप के बीच हुआ एमओयू

रायपुर/भिलाई। छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (सीजीकॉस्ट) और संतोष रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (रूंगटा आर-1) के बीच एमओयू हुआ। सीजीकॉस्ट के डायरेक्टर जनरल डॉ. एस करमाकर और साइंटिस्ट डी, डॉ. अमित दुबे के साथ रूंगटा कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस एंड रिसर्च की प्राचार्य डॉ. चंचलदीप कौर ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर संदीप सोनकर भी इस दौरान मौजूद रहे। अनुसंधान सहयोग और परामर्श के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं। यह अनुसंधान, प्रशिक्षण, विकास और ज्ञान के प्रसार के क्षेत्र में पारस्परिक हित, बौद्धिक संपदा अधिकारों को बढ़ावा देने में विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद की भूमिका रहेगी। कई क्षेत्रों में दोनों ही संस्थाएं साथ मिलकर शोध कार्यों का आदान-प्रदान करेंगे। इस एमओयू पर रूंगटा ग्रुप के चेयरमैन संतोष रूंगटा, डायरेक्टर डॉ. सौरभ रूंगटा और डायरेक्टर सोनल रूंगटा ने हर्ष व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *