Workshop on Youth Power by HY University

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय में युवा शक्ति पर कार्यशाला

दुर्ग। यूनिसेफ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा संयुक्त रूप से ब्लू ब्रिगेड फेस-।। कार्यक्रम संचालित है। इसके अंतर्गत युवा शक्ति पहल के सचिवालय के रूप में कार्य अंतर्गत युवा शक्ति के द्वारा “छत्तीसगढ़ की युवा नीति कैसी हो” विषय आधारित युवा संवाद पर एक दिवसीय कार्यशाला 21 फरवरी को होटल सेंट्रल पार्क में आयोजित की गई। कार्यशाला में पांचों जिलों दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा एवं कबीरधाम के रासेयो स्वयेसंवकों की भागीदारी रही। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. अरुणा पल्टा ने अपने उद्बोधन में कहा कि सफलता हेतु अंतर्मन में व्यकुलता का होना आवश्यक है। सकारात्मक सोच के साथ संघर्ष ही सफलता का मार्ग प्रशस्त करती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर निगम पालिका भिलाई के महापौर नीरज पाल ने कहा कि ऐसी कार्यशालाओं के आयोजन से स्वयंसेवकों के आत्मविश्वास में अभिवृद्धि होती है तथा उन्हें नई ऊर्जा के साथ कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। समस्त स्वयंसेवकों को उन्होंने अपने उद्देश्य में सफल होने की शुभकामनाएं प्रेषित की।
विशिष्टि अतिथि लक्ष्मीपति राजू, पार्षद एवं अध्यक्ष, खाद्य लोक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग, नगर पालिक निगम भिलाई (छ.ग.) ने इस अवसर स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभवों को साझा किया तथा इस महाविद्यालयीन शिक्षा को संपूर्ण जीवन का आधार बताया।
सुश्री नीता बाजपेयी, कार्यक्रम समन्वयक, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर एवं यूनिसेफ की राज्य नोडल अधिकारी ने कार्यक्रम का परिचय दिया।
डॉ. आरपी अग्रवाल, कार्यक्रम समन्वयक, रासेयो ने स्वागत भाषण तथा समस्त अतिथियों का परिचय दिया। डॉ. पीएस शर्मा, कल्याण स्तानकोत्तर महाविद्यालय भिलाई ने आभार प्रदर्शन किया। संचालन डॉ. सुरेश पटेल, जिला संगठक, रासेयो राजनांदगांव ने किया। डॉ डीएस रघुवंशी, कार्यक्रम समन्वयक, तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई, मेडम जागृति तथा श्रेया उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *