Girls College Wins Handball Trophy for the seventh consecutive time

हैण्डबाल स्पर्धा में गर्ल्स कॉलेज ने सातवीं बार मारी बाजी

दुर्ग। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित सेक्टर स्तरीय महिला हैण्डबाल प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय मनसा महाविद्यालय में किया गया। जिसमें गर्ल्स कॉलेज दुर्ग की टीम लगातार सातवें वर्ष भी चैम्पियन रहीं। लीग आधार पर खेली गई इस प्रतियोगिता में 06 अंक प्राप्त कर महाविद्यालय विजेता रहा। सभी मैच एक तरफा रहे। महाविद्यालय की ओर से सुनिधी, प्रिया, दुर्गा, ज्योत्सना, अर्चना ने शानदार प्रदर्शन किया। सुनिधी ने सर्वाधिक गोल मारे।
पहले लीग मैच में शासकीय कन्या महाविद्यालय दुर्ग ने सुराना महाविद्यालय दुर्ग को 20-06 से तथा दूसरे मैच में पाटन महाविद्यालय को 15-03 से एवं तीसरे मैच में मनसा महाविद्यालय कोहका को 14-00 से परास्त किया।
महाविद्यालय की टीम में दुर्गा स्वामी-कप्तान, अर्चना, प्रिया तिवारी, सुनिधी मिश्रा, ज्योत्सना, राशि जैन, आरती सिंह, लक्ष्मी यादव, अंशु, नम्रता बंजारे, दीपिका पुरानिक, लक्ष्मी साहू (गोलकीपर) टीम मैनेजर डॉ. ऋतु दुबे थी। महाविद्यालय के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी एवं समस्त स्टाफ ने खिलाड़ियों को शुभकामनायें दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *