Model Test at Confluence College

कान्फ्लुएंस कालेज में मॉडल परीक्षा का आयोजन

राजनांदगांव. वार्षिक परीक्षा शुरू होने से पहले राजनांदगांव जिला मुख्यालय के महाविद्यालयों में मॉडल परीक्षा का आयोजन शुरू कर दिया गया है। इसी तारतम्य में राजनांदगांव जिला मुख्यालय स्थित कॉन्फ्लूएंस कॉलेज में 10 मार्च से 15 मार्च के मध्य मॉडल परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। प्रथम सत्र में आयोजित होने वाले इस परीक्षा के लिए परीक्षा प्रभारी उर्वशी कड़वे, धनंजय साहू एवं गायत्री केंवट को जिम्मेदारी सौंपी गई है। संस्था की प्राचार्य डॉ. रचना पाण्डेय ने बताया कि विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए मॉडल परीक्षा सम्पन्न कराई जा रही है। विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम समय पर पूर्ण कराने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *