Confluence College Education Department Community Camp

कॉन्फ्लुएंस के बीएड विद्यार्थियों ने किया चपाती चित्रण

राजनांदगांव। कॉनफ्लूएंस कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन के शिक्षा संकाय के विद्यार्थियों द्वारा संजारी बालोद का सामुदायिक शैक्षणिक भ्रमण किया गया। विद्यार्थियों ने सामाजिक बुराइयों को मिटाने के लिए जहां रैलियां निकालीं वहीं चपाती चित्रण तैयार किया एवं परिवारों का आर्थिक, शैक्षिक एवं स्वास्थ्यगत सर्वेक्षण भी किया। विद्यार्थियों ने सर्वप्रथम गांव के चपाती चित्रण तैयार किये। प्राथमिक स्कूल के छात्रों, महिला समूह सरपंच उपसरपंच एवं पंच गण के साथ मिलकर रैली का आयोजन किया।

रैली में नशा मुक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, दहेज उन्मूलन, लैंगिक भेद-भाव, कानूनी जागरूकता तथा व्यसनमुक्ती से संबंधित नारे लगाये गये। छात्र समूहों ने घर-घर सर्वेक्षण किया जिसमें परिवार के सदस्यों की संख्या, स्वास्थ्य की स्थिति, आर्थिक स्थिति सहित अनेक प्रश्नों के माध्यम से जानकारियां इकट्ठा की गईं। सांस्कृतिक गतिविधियां के तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विभिन्न विषयों पर ग्रामीणों का मार्गदर्शन किया गया।
मुख्य अतिथि डौंडीलोहारा जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर थे जबकि अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. रचना पांडे ने की। विशिष्ट अतिथि एएसआई शेष नारायण भंडारी, ग्राम सरपंच प्रीति इंदौर कर अध्यक्ष शिक्षा संकाय प्रोफ़ेसर विजय मानिकपुरी मंजू लता साहू, धनेश्वरी साहू राधे लाल देवांगन, उपस्थित रहे।
प्राचार्य डॉक्टर रचना पांडे ने सामुदायिक भ्रमण कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। एसआई भंडारी ने कहा कि कानूनी जागरूकता सामाजिक स्थिति में सुधार का माध्यम होता है। उन्होंने यातायात. दहेज प्रथा, अपराध एवं अपराधियों से बचाव संबंधित जानकारी साझा की।
सरपंच ने कहा कि आज के समय में शैक्षणिक विस्तार गतिविधियां ग्रामीण परिवेश के लिए अति आवश्यक है और इस प्रकार के आयोजन से जन जागरण निश्चित रूप से प्रभावी होगा भविष्य में इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम हेतु कॉन्फलुएंस कॉलेज हमेशा आमंत्रित है
विभागाध्यक्ष प्रीति इंदौरकर ने कहा ऐसे आयोजन से छात्रों में सीखने की ललक बढ़ती है। विजय मानिकपुरी ने कहा कि ग्रामीण समुदाय में शैक्षणिक कार्यक्रम से शिक्षा के स्तर एवं सामाजिक जागरूकता और शोध के माध्यम से ग्रामीण रहन-सहन एवं उनके शैक्षणिक स्तर को समझा जा सकता है। जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर ने कहा कि इससे छात्रों में सामाजिक सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रति जिज्ञासा जागृत होता है और वह अपने शैक्षणिक मूल उद्देश्य को प्राप्त करते हैं।
डायरेक्टर आशीष अग्रवाल, संजय अग्रवाल, डॉ. मनीष जैन ने संयुक्त रूप से शैक्षणिक भ्रमण हेतु शुभकामनाएं एवं मूल उद्देश्यों के प्रति छात्रों में जागरूकता और इस प्रकार के आयोजन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की तथा कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से ही शहर और ग्रामीण परिवेश का सामंजस्य करना या स्थापित करना आसान होगा इसीलिए ग्रामीण परिवेश का अध्ययन करना आवश्यक होता है इस प्रकार का पहल सराहनीय पहल है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में नागेश एवं समूह द्वारा लालती एवं समूह द्वारा लता एवं साथी द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई साथ ही साथ खुशहाल एवं साथियों द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई|
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय के प्रीति इंदुलकर विभागाध्यक्ष शिक्षा, सहायक प्राध्यापक विजय मानिकपुरी मंजू लता साहू, राधेलाल देवांगन, घनेश्वरी साहू, कोमल सहित सभी प्राध्यापक गण सम्मिलित हुए। सरपंच अर्जुन सिंह ठाकुर, उपसरपंच गणेश्वर रावटी, श्यामलाल, कीर्ति राम, सुरेश केसरवानी, मिथिलेश, पीएल खरे, सदाशिव एसएस कुटियारे, माखनलाल बिहार्य, सहित गैंदलाल, इंद्र कुमार, अशोक कुमार, जानकीबाई, राजकुमार, शारदा, अमर सिंह भागवत, ग्रामीण जन उपस्थित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *