Sai students Shine in Kaushal Mahotsava

कौशल महोत्सव में छाए रहे साई नृत्य निलयम के बच्चे

रायपुर। कृष्णा ललित कला महाविद्यालय एवं कृष्णा पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित अखिल भारतीय संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता “कौशल महोत्सव” में बिलासपुर के साई नृत्य निलयम के बच्चे पूरे समय छाए रहे। अलग-अलग श्रेणी में साई नृत्य निलयम के 42 बच्चों ने भाग लिया तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थानों पर एकतरफा कब्जा कर लिया। बच्चों के नृत्य कौशल के साथ ही उनकी वेशभूषा एवं अनुशासन की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।
साई नृत्य निलयम की डायरेक्टर श्वेता नायक ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए बच्चों ने अच्छी तैयारी की थी जिसका सुखद परिणाम आया है। बिलासपुर और कोरबा के इन बच्चों ने पहली बार इस प्रतियोगिता के सभी वर्गों में हिस्सा लिया और ढेर सारे पुरस्कार जीते। कुचिपुड़ी ओपन में आयुषी बलैया (नृत्यशिरोमणि) ने प्रथम, कुचिपुड़ी सीनियर में अभियाना शंकरण (नृत्यशिरोमणि) ने प्रथम एवं एन स्तुति रेड्डी ने द्वितीय स्थान पर कब्जा किया।
भरतनाट्यम ओपन में प्रथम स्थान पर श्रृति एवं आस्था श्रीवास (दोनों नृत्य शिरोमणि), दूसरे स्थान पर अपर्णा शास्त्री तथा तीसरे स्थान पर अपर्णा शास्त्री एवं मीरा पीएस ने कब्जा किया। इसी तरह भरतनाट्यम सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर एन दिव्यांका, अभिनया शंकरण तथा एन स्तुति रेड्डी (सभी नृत्यकलाश्री), द्वितीय स्थान पर सौम्या सोनी एवं वीवीएस तृषा तथा तृतीय स्थान पर साई प्रसन्ना, अनन्या दुबे एवं साक्षी सिंह ने कब्जा किया। भरतनाट्यम जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर हर्षिता कैवर्त्य, वी अविशी, श्वेता नायक, डेलिया पाटिल, जी मेघना, श्रीदीप्ता पॉल एवं डी धरणी (सभी नृत्यमंजरी), द्वितीय स्थान पर रेशिका गोदाबा, वी लिपिका, ऐशानी स्वाईं, हर्षिता सिंह, अनाइशा मिश्रा, डिम्पल गवेल, देविशा व साई श्रीनिधि तथा तृतीय स्थान पर ऐश्वर्या शेण्डे, अनन्या, अयान साहू ने कब्जा किया। भरतनाट्यम सबजूनियर वर्ग में टी तनमई, सहस्र रेड्डी, चेतन्या साहू ने प्रथम, ऐतृका सिन्हा, आराध्या नन्दी एवं मेघा सारथी ने दूसरा तथा प्रतुल्य देवशी एवं चेकुरी रक्षिता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
पुरस्कार वितरण समारोह में कौशल महोत्सव के चीफ पैट्रन एमएम त्रिपाठी, अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी एवं डायरेक्टर प्रियंका त्रिपाठी के अलावा अनेक नृत्यगुरू एवं दूर दूर से आए संगीत एवं नृत्य कलाकार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *