Various competitions organized at DSCET

देव संस्कृति कालेज में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन

खपरी। देव संस्कृति कालेज ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी में बीएड प्रशिक्षुओं के लिए रंगोली, पूजा थाली सजाओ तथा छत्तीसगढ़ी व्यंजन बनाओ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय की निदेशक ज्योति शर्मा उपस्थित हुईं। प्राचार्य डॉ कुबेर गुरुपंच ने निर्णायक की भूमिका निभाई। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
रंगोली प्रतियोगिता में ममता ठाकुर प्रथम, ज्योति एवं दीक्षा द्वितीय तथा हितेश्वरी एवं अलका को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। माया ठाकुर को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। पूजा थाली सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम हेमकल्याणी, द्वितीय लिलेश्वरी, तृतीय प्रांजली एवं सांत्वना पुरस्कार करुणा एवं लीना को प्रदान किया गया।
छत्तीसगढ़ी व्यंजन बनाओ प्रतियोगिता का पहला पुरस्कार प्रीति कुर्रे, दूसरा पुरस्कार कैलाश सोनवानी, तीसरा पुरस्कार सोनिया एवं हितेश्वरी को दिया गया। प्रांजलि को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक शिक्षा संकाय की प्रभारी ज्योति पुरोहित, प्रीति पाण्डेय, आईक्यूएसी प्रभारी ममता शर्मा, रीना मानिकपुरी, वर्षा शर्मा, चित्ररेखा रघुवंशी, सरिता ताम्रकार, अर्चना पाण्डेय का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *