SSMV Bhilai Observes Water Action Day

नदियों को बचाने आगे आए शंकराचार्य कालेज के युवा

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई द्वारा नदियों के लिए अंर्तराष्ट्रीय कार्रवाई दिवस के अवसर पर शिवनाथ नदी के तट पर कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया। यह दिवस प्रतिवर्ष 14 मार्च को वैश्विक स्तर पर मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य नदियों के महत्व पर जोर देना है और लोगों के जीवन को कैसे प्रभावित कर सकता है इस पर गहन चिंतन इस दिन किया जाता है।

महाविद्यालय द्वारा यह आयोजन वृहद स्तर पर शिवनाथ नदी के तट पर किया गया। इस अवसर पर यहां पर वृक्षारोपण किया गया एवं नदियों के तट की साफ सफाई की गई। स्लोगन के माध्यम से जनमानस को जागरूक करने का प्रयास किया गया कि नदी से जीवन के अनेक कार्य प्रभावित होते हैं अतः हम को नदियों को सुरक्षित रखना आवश्यक है। नदियां हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। नदियां जीवन दायिनी है। प्राकृतिक रूप से बहुत सारे जीव जंतु पानी के लिए नदियों पर निर्भर है लेकिन पर्यावरण में फैलता प्रदूषण नदी के लिए अभिशाप बन गया है। सबको जीवन देने वाली नदियों का अस्तित्व खुद खतरे में है कुछ नदी अत्यधिक प्रदूषित हो चुकी है तो कुछ लुप्त होने के कगार पर है ऐसे में नदियों का संरक्षण करना अति आवश्यक हो गया है। इसलिए हर वर्ष आज के दिन इस तरह का आयोजन किया जाता है।
भारत समेत विश्व के कई देशों में यह दिवस मनाने की परंपरा है। इस दिवस की शुरुआत आज से 25 वर्ष पूर्व की गई थी।
ज्ञात हो कि महाविद्यालय अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए विगत कई वर्षों से पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय भूमिका निभाते हुए एवं तालाबों की साफ-सफाई के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं के सहयोग से महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एवं अति. निदेशक डॉ. जे दुर्गा प्रसाद राव ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में जनमानस को जीवन दायिनी नदियों की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि नदियों से हमारे पर्यावरण के साथ-साथ संस्कृति का भी पता चलता है इसलिए इसे सहेज कर रखना आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *