35 couples tie the wedlock under MMKVY

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 35 जोड़ों का विवाह

बेमेतरा। एकीकृत बाल विकास परियोजना नवागढ़ एवं नांदघाट के संयुक्त तत्वाधान में मुख्समंत्री कन्या विवाह योजना कार्यक्रम का आयोजन बस स्टैंड नवागढ़ में किया गया। 35 जोड़े परिणय सूत्र मे बंधे। नगर पंचायत अध्यक्ष नवागढ़ तिलक घोष, जनपद पंचायत अध्यक्ष नवागढ़ अंजलि मार्कंडेय, सहोदरा साहू सभापति, लता जायसवाल सभापति, महिला बाल विकास समिति ने वर- वधू को शुभआशीष दिये।
विभाग के द्वारा वर के लिए घड़ी, वधु के लिए चांदी की बिछिया तथा मंगलसूत्र अतिथियों के हाथों भेंट किया गया। साथ ही अन्य सामग्री व एक हजार रुपये नकदी दिया गया। कार्यक्रम मे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नवागढ़ प्रवीण तिवारी, विभाग के परियोजना अधिकारी नवागढ़ सरस्वती चंद्रवंशी तथा परियोजना अधिकारी नांदघाट विद्यानंद बोरकर, पर्यवेक्षक अमिता श्रीवास्तव, रेखा दीवान, किरण शर्मा, रानू मिश्रा, वसुंधरा जोगी, अनुराधा टण्डन सविता साहू, मौर्य सहायक, मिथलेश तिवारी, कावेरी देवांगन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *