Students win laurels for science College

राज्य स्तरीय गणित स्पर्धा में साइंस कालेज की धाक

दुर्ग। शास. जे. योगानंदम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर में 8 एवं 9 मार्च को राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सीजीकॉस्ट के तत्वाधान में किया गया। इसमें गणित से सम्बन्धित विभिन्न प्रतियोगिताओं में शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी धाक जमाई।
प्रतियोगिता में भाषण, रंगोली, गणितीय योग्यता परीक्षा एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता प्रमुख थे। तामस्कर महाविद्यालय के गणित विभाग के गजेन्द्र कुमार वर्मा, बी. प्रभाकर राव, शुभम साहू, टिकलेश, शिवेन्द्र एवं भूपेश ने भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में वी प्रभाकरराव ने प्रथम पुरस्कार हासिल किया। गणितीय योग्यता परीक्षा में वी प्रभाकर राव ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया वहीं रंगोली प्रतियोगिता में गजेन्द्र वर्मा ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। विजेताओं को मुख्य अतिथि प्रो. बी. के शर्मा एवं प्रो. बी. एस. ठाकुर पं. रविशंकर शुक्ल वि.वि. रायपुर को पुरस्कार प्रदान किया। विभागाध्यक्ष डॉ. एमए सिद्दीकी एवं प्राचार्य डॉ. आरएन सिंह ने छात्रों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *