Rungta R1 observes Science Day

रूंग्टा आर-1 के छात्रों ने मनाया विज्ञान दिवस, प्रदर्शनी लगाई

भिलाई . संतोष रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज (रूंगटा आर-1) में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। आरसीईटी में ऑनलाइन और ऑफलाइन स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम हुए। अंतिम वर्ष के छात्रों ने पीपीटी प्रेजेंटेशन से अपने प्रोजेक्ट और इनोवेटिव आइडिया प्रस्तुत किए। देश-विदेश के नामी वैज्ञानिकों के चित्र एवं उनके प्रमुख अविष्कारों को प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। एक अन्य कार्यक्रम में संस्था के छात्रों द्वारा गोद शाला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ढोर में मॉडल एवं पोस्टर प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम एनएसएस इकाई और कॉलेज की इनोवेशन काउंसिल के तत्वावधान में संपन्न हुआ। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सत्यधर्म भारती, डॉ. मनोज वर्गीस, डॉ. केजे सातव, डॉ अल्बर्ट जान वर्गीस, डॉ मंजू संघी, आरती वर्मा, डॉ. सी रमेश कुमार, डॉ. सुशील पुनवतकर का योगदान रहा। संस्था प्राचार्य डॉ. मोहन अवस्थी ने प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *