Quiz and seminar on Science Day Theme

विज्ञान दिवस के थीम पर क्विज व सेमीनार का आयोजन

भिलाई। सी.कास्ट एवं नेशनल काउन्सिल फार साइंस एंड टेक्नोलॉजी कम्युनिकेशन, डीएसटीए नई दिल्ली के तत्वावधान में इंदिरा गाँधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर में तकनीकि सत्र, क्विज तथा सेमीनार प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। तकनीकि सत्र के तहत विशेषज्ञों के व्याख्यान आयोजित किये गए। प्रथम व्याख्यान डॉ अवधेश श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान शासकीय दानवीर महाविद्यालय उतइ द्वारा दिया गया।

Quiz and Seminar at Vaishali Nagar College

उन्होंने सतत विकास की मूल अवधारणा के सत्रह बिन्दुओं पर विद्यार्थियों से विस्तृत चर्चा की। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से इंडस्ट्रियल माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर केशव कांत साहू द्वारा प्रस्तुत व्याख्यान में सूक्ष्मजीव विज्ञान का वर्तमान परिपेक्ष्य में योगदान एवं महत्व बताया गया। विज्ञान दिवस के आयोजन के दौरान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन दो चरणों में किया गया। प्रथम चरण में 38 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिनमे से 12 प्रतिभागियों को द्वितीय चरण के लिए चुना गया. द्वितीय चरण में उन्हें प्रश्नोत्तरी में शामिल किया गया। विजेता के रूप में प्रथम स्थान पर तुषार, द्वितीय स्थान पर फ़िज़ा कुरैशी तथा तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से मीनल एवं रानी सिंह रहे। सेनीमार के अंतर्गत 18 प्रतिभागियों द्वारा ओरल प्रेजेंटेशन दिए गए जिसमे जज के रूप में डॉ अरुणा साव, विभागाध्यक्ष रसायन शास्त्र, शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा तथा डॉ कुसुमांजलि देशमुख सहायक प्राध्यापक भौतिक शास्त्र, शासकीय विज्ञान महाविद्यालय दुर्ग शामिल हुए। सेमिनार विज्ञान दिवस 2022 की थीम सतत भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी में एकीकृत दृष्टिकोण पर आयोजित किया गया जिसमे प्रथम स्थान ख़ुशी पांडेय, द्वितीय स्थान मुदिता पांडेय तथा तृतीय स्थान कुमारी तनु ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की जीव विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ शिखा श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *