Girls college players selected in University Team

विश्वविद्यालय की क्रिकेट टीम में गर्ल्स कालेज की छह छात्राएं

दुर्ग। शासकीय डॉ. वावा पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छः क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन हेमचंद यादव विश्वविद्यालय टीम हेतु हुआ। ये सभी खिलाड़ी अवधेश प्रताप विश्वविद्यालय, रीवा में आयोजित अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। टीम सीधे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेगी क्योंकि पिछली बार यह तीसरे स्थान पर थी।हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की टीम सीधे क्वार्टर फाईनल में प्रवेश करेगी क्योंकि पिछले साल हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ईस्ट जोन में तृतीय स्थान पर था।
चयनित खिलाड़ियों के नाम है- सोनम निर्मलकर (आलराउंडर) सुनिधि सूर्यवंशी, (बैट्स मैन), गरिमा जंघेल (बॉलर), प्रियासाव (विकेट कीपर एवं बैट्समैन) मनस्वी (आलराउंडर) है। इसमें से 4 खिलाड़ी सीएससीएस भी खेल चूकी हैं।
विगत 5 वर्षों से शासकीय महाविद्यालय दुर्ग लगातार अन्तर महाविद्यालय जीतता आ रहा है। इस वर्ष भी लीग मैच में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर विजेता रहा।
उपरोक्त जानकारी डॉ. ऋतु दुबे ने दी। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापक डॉ. ऋचा ठाकुर एवं क्रीड़ा समिति के संयोजक डॉ. केएल राठी ने छात्राओं ने बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *