शंकराचार्य महाविद्यालय में मना उपभोक्ता अधिकार दिवस
भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 15 मार्च को मनाया गया। वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अनिता पाण्डेय ने विद्यार्थियों को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर जागरूक करते हुए उन्हें उपभोक्ताओं के अधिकार समझाये तथा उत्पीड़न की दशा में अधिकारों का उपयोग कैसे करना चाहिए, इसकी जानकारी दी।प्राचार्य डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने विभाग को बधाई देते हुए ऐसे कार्यक्रम हमारे विद्यार्थियों को उपभोक्ता अधिकारों के प्रति सचेत करते हैं।
इस कार्यक्रम में कुल 63 विद्यार्थी उपस्थित थे तथा विभाग के सभी वरिष्ठ प्राध्यापक -डॉ. एस.के. द्विवेदी, डॉ के.के. श्रीवास्तव, डॉ एस.के. श्रीवास्तव ने अपने अनुभव विद्यार्थियों के साथसाझा किये। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक मंजुला राजपूत ने किया।












