1.14 lakh register at Sparsh Mental Health Clinics

शासकीय स्पर्श (मानसिक) क्लिनिक में इस वर्ष 1.14 लाख पंजीयन

रायपुर। शासन द्वारा मानसिक स्वास्थ्य की चुनौतियों से जूझ रहे लोगों के लिए स्पर्श क्लिनिक्स की स्थापना प्रत्येक जिला अस्पताल में की गई है। इस वर्ष अब तक 1.14 लाख लोगों ने इसमें अपना पंजीयन कराया है। इन सभी को मुफ्त परामर्श और चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं। कोविड काल में मानसिक स्वास्थ्य के बेहतर प्रबंधन के लिए छत्तीसगढ़ को “एक्सेलेन्स इन मेन्टल हेल्थ” अवार्ड प्रदान किया गया था। स्पर्श क्लिनिक योजना के तहत वर्ष 2020-21 में 85,292 लोगों ने अपना पंजीयन कराया था।
छत्तीसगढ़ कम्युनिटी मेन्टल हेल्थकेयर टेली मेन्टॉरिंग प्रोग्राम (CHaMP) के तहत अब तक 41 हजार 785 लोगों को चिन्हित कर उन्हें निःशुल्क इलाज का लाभ दिया जा चुका है। जारी वर्ष में अब तक एक लाख 14 हजार 458 लोगों ने अपना पंजीयन इन क्लिनिक्स में कराया है। कार्यक्रम के राज्य नोडल अधिकारी डॉ महेन्द्र सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत सभी जिलों में चिकित्सा अधिकारियों, ग्रामीण स्वास्थ्य सहायकों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। कोविड महामारी के दौरान राज्य के विभिन्न कोविड सेवा केन्द्रों में 28 हजार से भी अधिक मरीजों को मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गई थीं।

(Pic Credit Naiduniya)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *