Hitek Hospital Team felicitated on Womens Day

हाइटेक की टीम का महिला बाल विकास मंत्री के हाथों सम्मान

भिलाई। हाइटेक के महिला चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ का महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ने सम्मान किया। श्रीनारायणगुरू विद्या भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी की स्थानीय प्रमुख आशा दीदी, जिला कोविड प्रभारी डॉ रश्मि भूरे, चारूलता पाण्डेय, तुलसी साहू, सरिता साहू भी उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम का आयोजन समारपत्र समूह हरिभूमि, आईएनएच एवं बोल बम सेवा समिति द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था। हाइटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल के जिन चिकित्सकों एवं स्टाफ का सम्मान किया गया उनमें मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ संध्या नेमा, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ पल्लवी शेण्डे, दंत चिकित्सक डॉ रोशनी गोहिल, नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट रजनी सजी के अलावा, अनिला थॉमस, वैशाली सिस्टर, धनेश्वरी सिस्टर, लीना सिस्टर, सिंथिया सिस्टर, नूतन सिस्टर, हसीना सिस्टर, सिसिलिया सिस्टर एवं अभिलाषा सिस्टर शामिल थीं।
कार्यक्रम का संचालन डॉ सोनाली चक्रवर्ती एवं संगीता मिश्रा ने किया। मंच पर हरिभूमि के ब्यूरो प्रमुख आलोक तिवारी, यूनिट हेड मनीष सहारन, हाइटेक के महाप्रबंधक श्रीकांत उपाध्याय भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *