Scouts donate blood on Ambedkar Jayanti

अंबेडकर जयंती पर स्काउट गाइड ने किया रक्तदान

बेमेतरा। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवन लाल चंद्राकर के निर्देशानुसार, राज्य सचिव कैलाश कुमार सोनी के मार्गदर्शन एवं जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार गुरुवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती एवं बैसाखी के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल बेमेतरा में किया गया। जिसमें स्काउट गाइड के रोवर्स ने रक्तदान किया और आम नागरिकों को भी रक्तदान करने हेतु अपील की।
जिला संगठन आयुक्त स्काउट धनुष सिन्हा ने बताया कि रक्त दान करने को लेकर लोगों के मन में ये डर रहता है कि इससे शरीर में कमजोरी हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं है ब्लड डोनेट करने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं। रक्तदान से दिल की हेल्थ में सुधार होता है, वजन कंट्रोल रहता है, कैंसर जैसी बीमारियां दूर रहती हैं, ब्लड डोनेशन से आपके शरीर और मन दोनों पर असर पड़ता है. ब्लड डोनेशन से आप किसी की जान बचा सकते हैं और खुद को स्वस्थ भी रख सकते हैं. इसलिए लोगों को इसके बारे में जागरुक होना बहुत जरूरी है। रक्तदान शिविर में तरुण साहू, दीपक साहू, पदुम सिन्हा, दिगंबर साहू, पुनित साहू, राकेश साहू, तामराज साहू, जवाहर लाल कुर्रे, जयदीप सिन्हा, विजय साहू, पुनित साहू, रोशन साहू, राहुल निर्मलकर, महेंद्र कुमार साहू ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में स्वास्थ विभाग से डॉ.सतीश शर्मा पैथोलॉजिस्ट, रखशंदा तरन्नुम एमएलटी, गुलाब यदु एमटी, अंकिता वर्मा स्टाफ नर्स, कुलेश्वरी साहू काउंसलर, ऋतु बाई आयाबाई, आयोजन को सफल बनाएं, इस आयोजन के लिए जिला संघ बेमेतरा से सभी रक्तदाता को इस पुनित कार्य के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *