Bhilai Nigam provides relief to Suryanagar Victims

अग्नि पीड़ितों को राहत देने की हर संभव कोशिश कर रहा निगम

भिलाई। सूर्या नगर में झुग्गी बस्ती के घर जल जाने से प्रभावित लोगों के फिर से व्यवस्थापन के लिए निगम ने बांस, बल्ली की व्यवस्था कर दी है। प्रभावित परिवार भीषण गर्मी में फिर से अपना घर बनाने में जुट गए हैं। इसे देखकर महापौर नीरज पाल एवं आयुक्त प्रकाश सर्वे ने प्रभावित परिवार के सदस्यों के लिए नींबू पानी और आम पना की व्यवस्था स्पॉट पर ही की है ताकि गर्मी से राहत मिल सके। भोजन की व्यवस्था भी बस्ती में ही की गई है। निगम के पानी टैंकर एवं अन्य संसाधन 24 घंटा मौजूद है।


महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे के निर्देश पर प्रभावितों के लिए जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। चूंकि प्रभावित परिवार पुनः बस्ती में घर बनाने में जुटे हुए हैं इसलिए सारे संसाधन बस्ती में ही मुहैया कराने के प्रयास किये जा रहे हैं। आज महापौर नीरज पाल, निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे, महापौर परिषद के सदस्य एकांश बंछोर, जोन अध्यक्ष संतोष नाथ सिंह उर्फ जालंधर, अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने प्रभावित परिवार के सभी सदस्यों को दैनिक उपभोग के लिए बाल्टी का वितरण किया। प्रभावित परिवार के जरूरत के मुताबिक सारी व्यवस्थाएं की जा रही है। निगम एवं जिला प्रशासन हर संभव मदद करने की कोशिश कर रही है। महापौर एवं निगम आयुक्त झुग्गी बस्ती में व्यवस्था बनाने हेतु दिन-रात डटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *