M-Plan competition at MJ College

एमजे कालेज में एम-प्लान प्रतियोगिता का आयोजन

भिलाई। एमजे महाविद्यालय में वाणिज्य एवं प्रबंध विभाग द्वारा एम प्लान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्षेत्र के प्रसिद्ध उद्यमी नारायण रात्रे सीईओ सा‌‌ल्टेड डिजाइनर एवं अरुण दशन एमडी कैडेंस अकैडमी फैशन एंड इंटीरियर डिजाइन एजुकेशन जज रहे। छात्रों द्वारा नवीन व्यवसायिक योजनाओं का प्रस्तुतीकरण किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर अनिल कुमार चौबे, वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष विकास सेजपाल फार्मेसी के प्राचार्य विजेंद्र सूर्यवंशी, वाणिज्य एवं प्रबंधन के सहायक प्राध्यापक संचित सक्सेना, काजोल दत्ता एवं स्नेहा चंद्राकर उपस्थित थे। जजों ने साध्यता के मापदंड पर अवलोकन किया। विजेता समूह को कैश प्राइज के साथ इंटर्नशिप का अवसर दिया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन सहायक प्राध्यापक संचित सक्सेना के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *