Free health camp at Rajnandgaon

एसआर हॉस्पिटल ने खैरागढ़ में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

दुर्ग। एसआर हॉस्पिटल चिखली ने राजनांदगांव कलेक्टर के आग्रह पर जिले के सभी 9 ब्लाकों में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया। अंतिम शिविर खैरागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लगाया गया जहां नवनिर्वाचित विधायक यशोदा वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। यहां 400 लोगों ने शिविर का लाभ उठाया। शिविर में हाईटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल तथा लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने भी अपनी सेवाएं दीं।
शिविरों की इस शृंखला के समापन के अवसर पर विधायक यशोदा वर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में अस्पताल के चेयरमैन संजय तिवारी, नगरपालिका उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान, जनपद अध्यक्ष लीला मंडावी एवं मुरली वर्मा उपस्थित थे। इससे पूर्व विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा एवं जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश चौधरी ने इस अवसर पर अस्पताल का निरीक्षण किया तथा मेडिकल कैंप के संदर्भ में विशेष निर्देश भी दिए।
ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ विवेक बिसेन ने बताया कि जिलाधीश राजनांदगांव एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजनांदगांव से प्राप्त निर्देशों का पालन करते हुए नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। मेडिकल कैंप में दवाइयां, खून पेशाब जांच, एक्स-रे व अन्य सुविधाएं नि:शुल्क प्रदान की गई ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरागढ़ के वरिष्ठ चिकित्सक पी.एस. परिहार ने बताया कि आयोजन पूर्णत: सफल रहा। उक्त मेडिकल कैंप में बीएमओ डॉ विवेक बिसेन, डॉ. पीएस परिहार, डॉ पंकज वैष्णव, डॉ पीपी वैष्णव, डॉ संदीप भास्कर, डॉ हर्षा मुकुंद ने अपनी सेवाएं प्रदान की। वही एस.आर. अस्पताल चिखली दुर्ग के डॉ सुशांत कान्डे एमडी मेडिसिन, डॉ पवन देशमुख क्रिटिकल केयर मैनेजमेंट, डॉ दीपक सिन्हा अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ विभूति लांजेवर, डॉ रोमिला राज फिजियोथैरेपिस्ट, डॉ हीना फिजियोथैरेपिस्ट एवं हाईटेक अस्पताल दुर्ग से डॉ अर्पणा स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ तथा लाल बहादुर चंद्राकर, अमित द्विवेदी, जेएन पांडे, विमलेश द्विवेदी ने अपनी सेवाएं प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *