Ram Navami at KPS Kutela Bhatha

केपीएस कुटेलाभाठा में रामनवमी पर खेली गई रामलीला

भिलाई। कृष्णा पब्लिक स्कूल कुटेलाभाठा में रामनवमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने इस अवसर पर रामायण के विभिन्न प्रसंगों की भावपूर्ण प्रस्तुतियां दीं। श्रीराम, सीतामाता, भ्राता श्री लक्ष्मण, श्री हनुमान एवं रामायण के अन्यान्य पात्रों के रूप में बच्चे बहुत ही प्यारे लग रहे थे। इस अवसर पर रामचरितमानस की नयानाभिराम प्रस्तुतियां दी गईं।


शाला के मुखिया एवं वरिष्ठ शिक्षाविद पं. मदन मोहन त्रिपाठी ने इस अवसर पर रामायण के विभिन्न प्रसंगों का उल्लेख करते हुए जीवन में उनकी महत्ता के विषय में विद्यार्थियों को बताया। उन्होंने कहा कि त्रेतायुग में आए प्रभु श्रीराम ने योग्य शिष्य, आज्ञाकारी संतान, प्रजावत्सल राजा, विश्वसनीय मित्र, विपरीत परिस्थितियों में अनूठी संगठन क्षमता का महत्व तथा पाप का अंत करने के लिए पुरुषार्थ करने की प्रेरणा दी। उनके जीवन के प्रत्येक प्रसंग से कुछ न कुछ सीखकर स्वयं को मजबूत बनाया जा सकता है।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्राचार्य मानस सेन, प्राचार्य मृदु लखोटिया एवं उप प्राचार्य दुष्यंत कुमार, प्रबंधक आदित्य पाण्डेय तथा बड़ी संख्या में शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *