Rungta students play Jalianwala Baugh

रूंगटा आर-1 के मंच पर दिखा जलियांवाला बाग का दृश्य

भिलाई। संतोष रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (रूंगटा आर-1) में स्टूडेंट्स एक्टिविटी वीक के तहत मंगलवार को थियेटर के जरिए सोशल मैसेज देने का दौर चला। स्टूडेंट्स ने अपनी प्रतिभा दिखाई। बुजुर्गां का सम्मान करने का संदेश दिया। इस ड्रामे के हर एक डायलॉग ने आंखे भिगोई, खूब तालियां बटोरीं। यही नहीं जलियाबाला बाग हत्याकांड का दृश्य भी सामने रखा।
कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई ने छात्रों की मदद से कैंपस में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान एनएसएस गीत का अभ्यास भी किया गया। योग के जरिए निरोग रहने की सीख दी गई। योग के आसन सिखाए गए, जिससे पढ़ाई के दौरान स्ट्रेस फ्री रहा जा सकता है। इस मौके पर स्टूडेंट्स ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। उन्होंने विश्व अर्थ डे सेलिब्रेट किया। इस दिन स्टूडेंट्स के लिए पोस्टर मेकिंग कॉम्पीटिशन कराया गया, जिसमें स्टूडेंट्स ने अपनी कल्पनाओं को कागज पर उकेरा। रूंगटा ग्रुप के चेयरमैन संतोष रूंगटा ने स्टूडेंट्स की प्रतिभा और प्रयास की तारीफ की। आरसीईटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहन अवस्थी मौजूद रहे। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सत्यधर्म भारती की सहभागिता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *