RPS celebrates 8th Foundation Day

रूंगटा पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास से मना 8वीं स्थापना दिवस

भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित रूंगटा पब्लिक स्कूल ने 12 अप्रैल को हर्षोल्लास से अपना आठवाँ स्थापना दिवस मनाया। विद्यालय के अध्यक्ष संजय रूंगटा के मुख्य आतिथ्य एवं निदेशक रजनी रूंगटा के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित इस समारोह का विधिवत शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दीप प्रज्वलन से हुआ।
प्राथमिक विभाग की प्रमुख दीप्ति सिंह के स्वागत भाषण पश्चात छात्रों ने अपने विचारों एवं नयनाभिराम नृत्य की प्रस्तुति से उपस्थित जन को मंत्रमुग्ध कर दिया। अपने उद्बोधन में विद्यालय के उप प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल ने विगत आठ वर्षों में विद्यालय की विकास गाथा का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत कर आश्वस्त किया कि विद्यालय सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।
अध्यक्ष की आसंदी से संजय रूंगटा ने विद्यालय परिवार को स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ प्रेषित कर कहा कि विद्यालय ने विगत आठ वर्षों में शिक्षण-क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय छात्रों को विश्व-स्तरीय संसाधन एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदाय हेतु कृतसंकल्पित है।
मुख्य अतिथि के उद्बोधन पश्चात धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया एवं राष्ट्रगान के साथ समारोह संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *