Hemchand Yadav University Exams

विवि परीक्षाओं की टाइम टेबल जारी, 14000 बच्चों ने ली आंसरशीट

दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार अप्रैल माह में आयोजित होने वाली ऑनलाईन स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्राइवेट तथा स्नातक रेगुलर कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा के टाइम टेबल जारी कर दिये है। उत्तर पुस्तिका वितरण के पहले दिन आज 36000 में से 14000 बच्चों ने केन्द्र से उत्तर पुस्तिका प्राप्त की।
कुलसचिव भूपेन्द्र कुलदीप तथा उपकुलसचिव, परीक्षा, डॉ. राजमणि पटेल ने बताया कि एम.ए., एमएससी, एम.कॉम, प्राइवेट तथा पीजी डिप्लोमा इन टूरिज्म एण्ड होटल मैनेजमेंट, बीलिब. एवं बीसीए नियमित की परीक्षाएं 05 अप्रैल से आरंभ होकर 19 अप्रैल को समाप्त होगी। डॉ. पटेल ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा जारी समय सारिणी के अनुसार प्रतिदिन विभिन्न कक्षाओं के प्रश्नपत्र विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट पर प्रातः 8 बजे अपलोड किये जायेंगे तथा विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा जारी उत्तर पुस्तिका में परीक्षा के तिथि के दिन ही प्रश्नपत्र हल कर संबंधित परीक्षा केन्द्रों में शाम 3 बजे तक जमा करना होगा।
डॉ. पटेल के अनुसार स्नातक स्तर की बीएससी, बीएससी होम साइंस तथा बीएससी बीएड की रेगुलर तथा प्राइवेट परीक्षार्थियों की परीक्षाएं 16 अप्रैल से आरंभ होकर 9 मई तक संचालित होंगी। बीकॉम के प्राइवेट एवं रेगुलर परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा 23 अप्रैल से आरंभ होकर 6 मई तक जारी रहेगी। बीए तथा बीए बीएड के नियमित एवं प्राइवेट विद्यार्थियों की परीक्षा 7 मई से आरंभ होकर 26 मई को समाप्त होगी। आज तथा 2 एवं 4 अप्रैल को स्नातकोत्तर परीक्षार्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर उत्तरपुस्तिकाएं वितरित की जायेंगी। विभिन्न महाविद्यालयों से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्नातकोत्तर प्राइवेट के लगभग 36,000 परीक्षार्थियों में से आज 14,000 परीक्षार्थियों ने अपना प्रवेशपत्र दिखाकर उत्तर पुस्तिकाएं एक साथ प्राप्त कर लिये हैं।
डॉ. पटेल ने बताया कि अभी केवल स्नातकोत्तर प्राइवेट तथा होटलमैनेजमेंट, बीलिब एवं बीसीए के प्रवेश पत्र ही जारी किये गये है। 16 अप्रैल से आरंभ होने वाली स्नातक प्राइवेट एवं रेगुलर के प्रवेशपत्र 12 अप्रैल से विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र प्राप्त होने के बाद ही स्नातक रेगुलर एवं प्राइवेट परीक्षार्थियों को विश्वविद्यालय की उत्तरपुस्तिकाएं उपलब्ध करायी जायेंगी। उत्तरपुस्तिकाओं को जमा करते समय परीक्षार्थी को अपना परीक्षा प्रवेश पत्र ले जाना अनिवार्य होगा क्योंकि संबंधित परीक्षा केन्द्र परीक्षार्थी के प्रवेशपत्र पर ही उत्तरपुस्तिका का क्रमांक नोट कर पावती देंगे।

(Pic Credit Indian Express)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *