46 selected in Shaildevi College Camps Drive

शैलदेवी महाविद्यालय में मेगा कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव

अंडा, दुर्ग। शैलदेवी महाविद्यालय में 5 अप्रैल को मेगा कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। गोविंद भवन में आयोजित इस ड्राइव का उद्देश्य स्नातक व आईटीआई के अध्ययनरत व उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए बेहतर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना था। इस मेगा ड्राइव में बीएससी, बीकॉम, बीसीए तथा बीए अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के साथ-साथ शैलदेवी प्राइवेट आईटीआई के टेक्निकल प्रमाण पत्र धारी भी सम्मिलित हुए।
जॉब प्लेसमेंट में फाइन वाइब प्राइवेट लिमिटेड, भिलाई द्वारा आईटीआई प्रशिक्षणार्थी व स्नातक स्तर के विद्यार्थियों से टेक्निकल असिस्टेंट कम मार्केटिंग पद के लिए प्रत्याशी चुने गए। प्रमाण पत्रों की स्क्रूटनी और साक्षात्कार के द्वारा सोलर पैनल व जिओ फाइबर के लिए पर 46 विद्यार्थियों का चयन हुआ। आईटीआई इलेक्ट्रिशियन और कोपा व स्नातक स्तर के अंतिम वर्ष के सभी संकाओं से लगभग 180 विद्यार्थियों ने इस मेगा केंपस ड्राइव में हिस्सा लिया।
कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेने वाले छात्रों ने इस कार्यक्रम को रोजगार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कदम बताया। इस कैंपस में आए विशेषज्ञों ने टेक्निकल प्रश्नों के साथ-साथ कुछ सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न भी पूछे। प्लेसमेंट कंपनी से आर के शंकर व यशवंत कुमार ने अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया। शैलदेवी एजुकेशनल सोसायटी, भिलाई के अध्यक्ष राजन कुमार दुबे ने कहा कि कैंपस सिलेक्शन ने प्रथम प्रयास में ही संस्था अपने उद्देश्य में सफल रही है। उन्होंने आने वाले वर्षों में भी छात्रों के हितार्थ इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करते रहने की बात कही। इस कार्यक्रम की सफलता में महाविद्यालय व आईटीआई स्टाफ की महती भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *