SSMV provides relief material to Surya Nagar Victims

सूर्या नगर के पीड़ितों को शंकराचार्य कालेज ने पहुंचाई राहत

भिलाई। पावर हाऊस के श्याम नगर वार्ड स्थित सूर्या नगर बस्ती में अग्नि दुर्घटना का शिकार हुए परिवारों को श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के प्रेरणा शिक्षक संघ ने मदद पहुंचाई है। संघ के सदस्यों ने टीन के अस्थाई मकानों में रह रहे इन पीड़ित परिवारों को अनाज एवं कपड़ों का सहयोग प्रदान किया। यह दल प्रभारी प्राचार्य डॉ जे दुर्गा प्रसाद राव के नेतृत्व में पहुंचा था। प्रभारी प्राचार्य डॉ जे. दुर्गा प्रसाद राव और उप प्राचार्या डॉ अर्चना झा अनाज एवं कपड़ों के वितरण का प्रारंभ किया।
वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. श्रद्धा मिश्रा, डॉ. अनिता पाण्डेय, संदीप जसवंत, डॉ. वी.के. सिंह, डॉ. नीरा पाण्डेय, डॉ. राहूल मेने, अनिल मेनन, एनसीसी अधिकारी डॉ. कृष्ण जीबोन मंडल, विकास चंद्र शर्मा, गैर शैक्षणिक कर्मचारी रमेश पासवान एवं सतीश द्वारा घर-घर जाकर सामग्री का वितरण किया गया।
प्रेरणा शिक्षक संघ के इस कदम की सराहना करते हुए श्री गंगाजली शिक्षण समिति के चेयरमेन आई.पी. मिश्रा एवं अध्यक्ष जया मिश्रा ने कहा कि महाविद्यालय अपने लक्ष्यों को पाने के लिए सतत् प्रयत्नशील रहता है, साथ ही अपने सामाजिक दायित्वों को भलिभांति निभाता है। इसीलिए अपने क्षेत्र में अग्रणी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *