Campus drive of commerce and management at MJ College

एमजे कालेज के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग में कैम्पस ड्राइव

भिलाई। एमजे कालेज के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग द्वारा कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर के निर्देशन में आयोजित इस कैम्पस ड्राइव में 22 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इनमें से 12 विद्यार्थियों का चयन दूसरे चरण के लिए किया गया है। पांच विद्यार्थियों का प्लेसमेंट के लिए चयन किया गया है।इस ड्राइव में बीसीए के अमित प्रसाद पीजीडीसीए की सुमन ठाकुर बीबीए के अनिल श्रीवास्तव और आयुष पांडा और बीकॉम की आस्था सिंह का चयन किया गया है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे ने बताया कि टेक्नो टास्क साल्यूशन द्वारा इस कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन किया गया था। कैम्पस इंटरव्यू के पहले चरण में 22 बच्चों ने हिस्सा लिया। 12 बच्चों का चयन दूसरे चरण के लिए किया गया है। इंटरव्यू में भाषा कौशल, कम्प्यूटर की जानकारी, टाइपिंग स्पीड संबंधी सवाल पूछे गए। इस केंपस ड्राइव का संचालन वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के प्रभारी विकास सेजपाल ने किया तथा सहायक प्राध्यापक काजोल दत्ता एवं स्नेहा चंद्राकर ने सहयोग किया। तकनीकी पक्ष में सेवक देवांगन द्वारा सहयोग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *