Free coaching for Pre BEd Pre DEd

एमजे कालेज में प्री बीएड, प्री डीएड परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग

भिलाई। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा प्री. बीएड एवं प्री.डीएड की परीक्षाएं 12 जून से आयोजित की जाएंगी। हजारों बच्चे इन परीक्षाओं में बैठते हैं। एमजे कॉलेज द्वारा प्री बीएड तथा प्री डीएड परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यर्थियों को निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गई है। निशुल्क कक्षाएं 8 मई से प्रारंभ की जा रही हैं। इच्छुक विद्यार्थी महाविद्यालय में आकर अथवा नीचे दिए गए लिंक पर अपना पंजीयन कराएं। अधिक जानकारी के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करें। Link for registration: https://forms.gle/MspXwJsDWKo7JkjA7 अथवा मोबाइल नंबर: 9907413050, 7999042752 पर संपर्क कर सकते हैं।

Display pic credit : amazon.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *