Dr Gurupanch feliciated with APJ Abdul Kalam Award

डॉ कुबेर गुरुपंच को मुंबई में मिला एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड

भिलाई। अंचल के वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ कुबेर सिंह गुरुपंच को मुम्बई में आयोजित इस समारोह में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड से सम्मानित किया गया है। डॉ गुरुपंच सम्प्रति देव संस्कृति कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी के प्राचार्य हैं। यह अवार्ड उन्हें सामाजिक समरसता स्थापित करने की दिशा में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए प्रदान की गई है। समता साहित्य अकादमी द्वारा 28 मई को राष्ट्रीय साहित्य परिषद-2022 श्रृंखला के अवार्ड्स प्रदान किये गये। मुम्बई के परेल स्थित दामोदर नाट्यगृह में आयोजित इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता साहित्यकार आचार्य रतनलाल सोनाग्रा ने की। मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय मराठी चित्रपट महामंडल के अध्यक्ष मेघराज राजेभोसले उपस्थित थे। कार्यक्रम में मिसेज इंडिया इंटरनेशनल शिल्पी अवस्थी, अभिनेत्री हेमांगी राव, अर्जुन यादव, सिंगर दादुस संतोष, डॉ स्नेहा देशपांडे, डॉ संदेश सिरसाठ, डॉ कौतिक दांडगे, डॉ डीएस तांडेकर, आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *