Science College students pledge against terrorism

दुर्ग साइंस कालेज में दिलाई गई आतंकवाद के विरुद्ध शपथ

दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग (छ.ग)के सभागार में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया। यह दिवस हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी के शहादत दिवस को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मानाया जाता है। प्राचार्य डॉ आरएन सिंह ने विद्यार्थियों को आतंकवाद के विरुद्ध शपथ दिलाई।महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आर.एन. सिंह ने स्टाॅफ सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा किआतंकवाद देष एवं समाज के लिए घातक है । हमें अपने देष में शांति एवं संहनषीलता का वातावरण बनाते हुए सूझबूझ के साथ मानव जीवन मूल्यों को बचाने का प्रयास करना चाहिए तथा विघटनकारी शक्तियों का विरोध करना चाहिए। संबोधन के पष्चात् प्राचार्य द्वारा सभी सदस्यों को आतंकवाद विरोधी संबंधी शपथ दिलाई गई ।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. एम.ए. सिद्दीकी, एन.सी.सी. कमाण्डर डाॅ. ओ.पी. गुप्ता, डाॅ. अभिनेष सुराना, डाॅ. कमर तलत, डाॅ. एस.एन. झा, डाॅ. गायत्री पाण्डेय, डाॅ. प्राची सिंह, एन.एस.एस. छात्रा इकाई कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. मीना मान, एवं छात्र इकाई एन.एस.एस. अधिकारी प्रो. जनेन्द्र कुमार दिवान, क्रीड़ाअधिकारी लक्षमेन्द्र कुलदीप, मुख्य लिपिक संजय यादव, सलिम अहमद, सतेन्द्र कुमार सोनी, एवं एन.एस.एस. स्वयंसेवक दलनायक लेविस कुमार सहित बहुत से कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *