Nikum college pays homage to Martyrs of Jheeram

निकुम महाविद्यालय परिवार ने किया झीरम के शहीदों को याद

निकुम। स्व. पुंकेश्वर भारदीय शासकीय महाविद्यालय निकुम में झीरम घाटी के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बस्तर के झीरम घाटी में 25 मई 2013 को हुए एक भयानक हमले में कांग्रेस नेता महेन्द्र कर्मा, नंदकुमार पटेल, दिनेश पटेल, विद्याचरण शुक्ल समेत 27 लोगों की नक्सिलयों ने हत्या कर दी थी। यह घटना छत्तीसगढ़ ही क्यों, पूरे भारतवर्ष के इतिहास में एक काला दिवस था।
प्राचार्य डॉ यासर कुरैशी के मार्गदर्शन में महाविद्यालय परिवार के द्वारा झीरम श्रद्धांजलि दिवस की 9वीं पुण्यतिथि पर दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *