Red Cross Day at SSMV

शंकराचार्य महाविद्यालय में रेड क्रास दिवस का आयोजन

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय मेंइंडियन रेडक्रास सोसायटी द्वारा विश्व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं रैली का आयोजन रेडक्रास के वालेंटियर द्वारा किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रतिभा बारले, द्वितीय स्थान ईशा सिलारे एवं तृतीय स्थान अनुपमा सेन को प्राप्त हुआ। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संस्कार अवस्थी बीए द्वितीय वर्ष को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर गोद ग्राम खपरी में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें यूथरेडक्रास वालेंटियर ने स्वास्थ्य के प्रति एवं रक्तदान के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने छात्रों को इस पावन कार्य हेतु प्रोत्साहित किया। महाविद्यालय की उपप्राचार्य डॉ. अर्चना झा ने भी रक्तदान के महत्व के बारे में छात्रों को जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम में रेडक्रास सोसायटी के प्रभारी आशीष सिंह ठाकुर रंजीत सिंह एवं शिल्पा कुलकर्णी ने अपनी सक्रीय सहभागिता दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *