Documentary on heritage of Chhattisgarh

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के बच्चों ने विरासत पर बनाई डाक्यूमेंटरी

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय एवं धोटे बंधु विज्ञान महाविद्यालय गोंदिया महाराष्ट्र के एमओयू के तहत डॉक्यूमेंट्री फिल्म प्रदर्शन का आयोजन 28 मई को किया गया। “एक भारत श्रेष्ठ भारत“ कार्यक्रम के अंतर्गत किए गए इस आयोजन में विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक धरोहरों, मंदिरों, नदियों, लोक कलाकारों, लोक नृत्य एवं पारंपरिक व्यंजनों पर प्रकाश डाला गया। इसमें दोनों महाविद्यालयों के 80 विद्यार्थियों एवं 20 प्राध्यापकों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य जे दुर्गा प्रसाद राव एवं महाविद्यालय की उप प्राचार्या डॉक्टर अर्चना झा तथा आईक्यूएसी समन्वयक डॉ राहुल मेने भी उपस्थित थे, साथ ही ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब’ की समन्वयक पूर्णिमा तिवारी, सहायक प्राध्यापक शिक्षा विभाग तथा सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक रचना तिवारी, निधि डोंगरे तथा कम्प्यूटर विभाग की श्रीमती पूनम यादव एवं महाविद्यालय के 50 विद्यार्थी उपस्थित थे।
धोटेे बंधु विज्ञान महाविद्यालय गोंदिया से आईक्यूएसी समन्वयक सहायक प्राध्यापक स्नेहा जायसवाल एवं सहायक प्राध्यापक डॉक्टर शुभांगी नारडे सहित कुल 30 प्रतिभागी उपस्थित थे। ’एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के ऑनलाइन बैठक में शंकराचार्य महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ जे. दुर्गा प्रसाद राव सर ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से हमें छत्तीसगढ़ के साथ ही दूसरे राज्यों की सांस्कृतिक विरासत का पता चलता है और हम उनकी विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों को समझ सकते हैं। इसके साथ ही महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अर्चना झा ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति को बचाकर रखना है और इससे फलने फूलने में मदद करनी है जिससे कि हम अपनी अगली पीढ़ी को इसकी उचित जानकारी प्रेषित कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *