3 ex students of SSSSMV placed in leading institutes

स्वरूपानंद कालेज की तीन छात्राओं का रिसर्च फील्ड में चयन

भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद महाविद्यायलय के माईक्रोबॉयोलॉजी विभाग की तीन पूर्व छात्राओं का चयन उच्च संस्थानों में हुआ है। निमिषा पिल्लई का चयन एसेनचर, बैगलुरू के अनुसंधान एवं विकास विभाग में क्लिनिकल रिसर्च में हुआ। आकांक्षा साहू का चयन रिवेरा लैब्स प्राइवेट लिमिटेड बैंगलुरू में रिसर्च असोसिएट के पद पर हुआ हैं। समीक्षा मिश्रा का चयन फोकस एजुमेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड कोयम्बटूर में हुआ हैं।
श्री गंगाजली शिक्षण समिति के चेयरमेन आईपी मिश्रा, महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा एवं प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
माईक्रोबॉयोलॉजी विभाग की विभाध्यक्ष डॉ शमा ए बैग ने कहा कि माइक्रोबॉयोलॉजी विषय में अनेक के अवसर हैं। यदि विद्यार्थी विषय में संकेन्द्रित होकर प्रयास करें तो सफलता निश्चित है। इस क्षेत्र मे आत्मनिर्भर बन अपना स्वयं का व्यवसाय भी स्थापित कर सकते है। महाविद्यालय में इस हेतु विभिन्न वैल्युएडेड कोर्स एवं सर्टिफिकेट कोर्स कराये जाते है। उन्होंने छात्रों को इस विषय में अपना रूझान हेतु सलाह दी एवं प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *