Death of cown in gothan

एमजे कॉलेज ने आस्था बहुउद्देशीय संस्था में किया अन्नदान

भिलाई। एमजे कालेज की आइक्यूएसी सेल की टीम कॉलेज के निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर एवं प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे के नेतृत्व में आस्था बहुउद्देशीय संस्था सेक्टर 2 पहुंची। एमजे कॉलेज के द्वारा इस संस्था को राशन सामग्री एवं दवा का सहयोग प्रदान किया गया। डॉ विरुलकर एवं डॉ चौबे ने कहा कि महाविद्यालय द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत आश्रम को सहयोग किया जाता है। महाविद्यालय नई पीढ़ी (विद्यार्थी सदस्यों) को व्यक्तिगत स्तर पर भी इस कार्य के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने प्रकाश गेडाम एवं उनके साथियों को इस नेक काम के लिए साधुवाद दिया।इस दौरान एमजे कालेज की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर एवं प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे के निर्देश पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकगण शकुंतला जलकारे,सलोनी बासु, पी.एम. अवंतिका, रजनी कुमारी और स्नेहा चंद्राकर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *