Prize Distribution at Hitek

ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता में छात्राओं ने मारी बाजी

भिलाई। स्त्री की सुरक्षा पर आयोजित एक ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता में छात्राओं ने बाजी मारी है। हाई-स्कूल वर्ग में केपीएस की मुस्कान देवांगन तथा मिडिल स्कूल वर्ग में शांति कान्वेन्ट स्कूल की शाइस्ता सिद्दीकी ने प्रथम पुरस्कार जीता। डीएफओ शशि कुमार, एल्ड़रमैन रत्ना नारमदेव, उद्योगपति अरविन्दर सिंह खुराना, चैम्बर के अजय भसीन, हाइटेक हॉस्पिटल के डायरेक्टर संजय अग्रवाल, चिकित्सा अधीक्षक डॉ रंजन सेनगुप्ता तथा शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ मिथिलेश देवांगन के आतिथ्य में इन्हें पुरस्कृत किया गया।
वी कैन न्यूज द्वारा हाईटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम का पुरस्कार वितरण समारोह हाइटेक हॉस्पिटल के सभागार में किया गया। मुख्य अतिथि डीएफओ शशि कुमार ने हरियाली के लिए जुलाई के प्रथम सप्ताह में प्रारंभ होने वाले वृक्षारोपण अभियान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बार वन विभाग ने लोगों को घर-घर पौधा पहुंचाकर देने का प्रबंध किया है। एक परिवार को अधिकतम 10 पौधे दिए जाएंगे।
हाईस्कूल समूह में प्रथम पुरस्कार केपीएस की मुस्कान देवांगन, द्वितीय पुरस्कार इंदु आइटी की जनन्नत शेख तथा तृतीय पुरस्कार इंदु आईटी की पलक सोनी को प्रदान किया गया। मिडिल स्कूल समूह का प्रथम पुरस्कार शांति कांवेन्ट स्कूल की शाइस्ता सिद्दीकी, द्वितीय पुरस्कार श्री शंकरा स्कूल सेक्टर-10 की स्वस्तिका साहू तथा आत्मानंद स्कूल की पल्लक्षी सिन्हा को दिया गया। शेष सभी बच्चों को प्रमाण पत्र एवं पदक प्रदान किय गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को नगद पुरस्कार भी दिया गया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हाइटेक हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ रंजन सेनगुप्ता ने बच्चों को और भी अच्छा करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आज सफलता उन्हीं के कदम चूमती है जो स्वयं को और अपने विचारों को अच्छे से प्रस्तुत कर पाता है। प्रजेन्टेशन की यह कला आपकी सफलता को चार चांद लगाती है।
अरविन्दर सिंह खुराना ने विद्यार्थियों को शिक्षा का महत्व बताते हुए कुछ ऐसा कर जाने के लिए प्रेरित किया जिससे पूरा समाज लाभान्वित हो। श्रीमती नारमदेव ने कोविड काल की याद दिलाते हुए अस्पताल एवं चिकित्सकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। वी कैन न्यूज के मनविन्दर सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर समाजसेवी राजिन्दर पाल सिंह भाटिया भी उपस्थित थे। अंत में हाइटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल के महाप्रबंधक कारपोरेट श्रीकांत उपाध्याय ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *