गोरखपुर से लौट रहे भिलाई के 2 व्यापारी भाइयों की मौत, 3 गंभीर
भिलाई। सुपेला निवासी यादव परिवार के दो सदस्यों की बुधवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गई। साथ में यात्रा कर रहे तीन अन्य भाइयों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पांचो भाई उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से लौट रहे थे। सरगुजा में उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना सुबह 5.45 बजे की है। कार इस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी कि पुलिस को शवों और घायलों को निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस हादसे में हरिंदर यादव (57) तथा सभापति यादव (56) की मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल राजेन्द्र प्रसाद यादव, राकेश यादव और वीरेन्द्र यादव को उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। हरिंदर और सभापति सुपेला में बबीना बार का संचालन करते थे।