Thieves kill dog before breaking door

चोरों ने पालतू कुत्ते को मार डाला, दरवाजे में ड्रिल से किया छेद

जांजगीर चांपा। चोरी की नियत से पहुंचे चार लोगों ने एक घर के दरवाजे में ड्रिल से छेद कर दिया। इससे पहले उन्होंने गेट पर बैठे पालतू कुत्ते की हत्या कर दी। शायद चोरों को पता था कि घर पर मां-बेटी अकेली हैं। पर महिला ने साहस से काम लिया। दरवाजे को रोकने के साथ ही उसने पड़ोसियों को फोन कर दिया। लोगों के पहुंचने पर चोर प्लास, आदि घटनास्थल पर ही छोड़कर भाग निकले। घटना लटिया गांव की है। यहां रेलवे ट्रैक के पास ही माधुरी सिंह का घर है जो बेटी मीनाक्षी सिंह के साथ रहती हैं। 26 जून की रात खटर-पटर की आवाज सुनकर माधुरी की नींद खुल गई। उन्होंने देखा की दरवाजे में कोई ड्रिल जैसे औजार से बाहर से छेद कर रहा है। उन्होंने एक हाथ से दरवाजे को दबाया और दूसरे हाथ से फोन निकालकर पड़ोसियों का नम्बर लगा दिया। थोड़ी ही देर में जाग हो गई और पड़ोसी घर की ओर दौड़े। भीड़ इकट्ठी होते देख चोर भाग गए। अकलतरा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *