Yoga Day in DAV Ispat Public School

डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल में योग दिवस पर प्रस्तुतियां

भिलाई। डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 2 में 21जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। योगाभ्यास के दौरान सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं कक्षा पहली से लेकर कक्षा बारहवीं तक के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। योग प्रशिक्षिक अजय कुमार और खेल प्रशिक्षिका बुद्धिप्रदा ने विद्यार्थियों, शिक्षक -शिक्षिकाओं को योगाभ्यास कराया। उन्होंने बच्चों को प्राणायाम व योग के महत्व बताएं। साथ ही सभी को योग क्रियाएं भी कराई।

प्रार्थना के बाद छात्र छात्राओं ने विभिन्न योगासन किए जिसमें प्राणायाम, ताड़ासन, वृक्षासन, भुजंगासन इत्यादि प्रमुख थे। सीबीएसई और आयुष मंत्रालय के तत्वाधान में विभिन्न क्रियाकलाप कराए गए जिसमे क्ले द्वारा बच्चों ने योग के अलग-अलग आसनों को उकेरा। वही स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा समूह सूर्य नमस्कार कराया गया। आस्था वृद्धाश्रम जाकर बच्चों ने योग के महत्व और उनसे होने वाले फायदे बताए तथा विभिन्न योगासन कराएं। कक्षा बारहवीं के छात्र छात्राओ ने आदि योगी गाने पर शानदार योग नृत्य प्रस्तुति दी। इसके साथ ही योग का हमारे जीवन में क्या महत्व है, यह भी बताया गया विशेषकर विद्यार्थियों को उनकी शिक्षा तथा शारीरिक विकास मे योग किस तरह सहायक है यह भी बताया गया। स्कूली बच्चों तथा विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उत्साह पूर्वक इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर आयोजित विभिन्न स्पर्धाओं में छात्र छात्राओं ने जमकर भागीदारी दी। वहीं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हैड मिस्ट्रेस श्रीमती प्रियंका शुक्ला ने शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं को स्वस्थ रहने योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प भी दिलवाया। अपने उद्बोधन में श्रीमती प्रियंका शुक्ला ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए योग बहुत ही जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *