No Tobacco Day at Rungta Dental College

रूँगटा डेन्टल कॉलेज में मनाया गया तम्बाकू निषेध दिवस

भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के रूंगटा कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एण्ड रिसर्च केपब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्रीविभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय तम्बाखू निषेध दिवस मनाया गया। विश्व स्वास्थ्य संगठन के आह्वाहन पर हर वर्ष 31 मई को यह आयोजन किया जाता है। रूंगटा कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एण्ड रिसर्चमें इस उपलक्ष्य में कई विविध आयोजन किये गए जिसमें प्रमुख रूप से पोस्टर मेंकिंग, सोशल मीडीया रील्स तथा वाद विवाद प्रतियोगिता शामिल थी।
तम्बाखू निषेध दिवस में डेन्टल सर्जन को ट्रेंनिग देने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर के रूप में शासकीय डेंटल कॉलेज मेंडॉ. राज दीवान पहुँचे थे। डॉ. राज दीवान राष्ट्रीय ख्याती प्राप्त वक्ता है जो कि विशेष रूप से तम्बाखू निषेध हेतु कार्यक्रम आयोजित करते रहते है। उन्होनें अपने उद्बोधन में बतलाया कि कैसे तम्बाखू की लत लगती है और किस प्रकार से डेन्टल सर्जन इस लत से ग्रसित व्यक्ति की मदद कर सकता है।
कार्यक्रम का उद्घाटन संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्सके चेयरमैन श्री संजय रूंगटा द्वारा किया गया तथा अपने उद्बोधन में उन्होनें बताया कि किस प्रकार से तम्बाखू खाने से ना सिर्फ एक व्यक्ति अपितु उसका सारा परिवार प्रभावित होता है। उन्होनें यह भी बताया कि पूरा संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्सकैम्पस एक तम्बाखू फ्री कैम्पस है। रूंगटा कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एण्ड रिसर्चके डीन डॉ. कार्तिक कृष्णा ने तम्बाखू एवं उससे होने वाली दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कैसे भारत में तम्बाखू का प्रयोग विक्राल रूप ले रहा है तथा आने वाले समय में हर वर्ष 8 लाख मौतों का कारण बन रहा है। समापन समारोह में सभी नें तम्बाखू एवं उसके सभी उत्पादों के न इस्तेमाल करने की शपथ ली ।
कार्यक्रम के समापन पर आयोजन प्रभारी डॉ. राम तिवारी ने आभार प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *