Books released in Sanjay Rungta Group

रूंगटा कॉलेज के फैकल्टीज ने लिखी प्रबंधन पर पुस्तक

भिलाई। संजय रुंगटा ग्रुप के रूंगटा कॉलेज ऑफ़ साइंस एन्ड टेक्नोलॉजी एवं रूंगटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड मैनेजमेंट के प्राध्यापकों ने मिलकर दो पुस्तकों का प्रकाशन किया, जिसमें प्रथम पुस्तक मैथेमेटिक्स सिंपलीफाइड है तथा दूसरी पुस्तक बिजनेस स्टेटिस्टिक्स है। इन दोनों पुस्तकों को मूर्त रूप देने में प्रो. शेरीन कौशर, प्रो. माहेश्वरी साहू, प्रो. काजल देवांगन एवं प्रो. रुपाली शील कुंडू का अभिन्न योगदान रहा। इन पुस्तकों का विमोचन ग्रुप के चेयरमैन संजय रुंगटा के कर कमलों से हुआ। इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर साकेत रूंगटा, असिस्टेंट डायरेक्टर शाजिद अंसारी, प्राचार्यगण डॉ.तृप्ति अग्रवाल जैन एवं डॉ. अनुराग शर्मा ने उत्साहवर्धन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *