Students & teachers paddle for 14 kms on Cycle Day

विश्व साइकल दिवस पर गर्ल्स कालेज ने निकाली रैली

दुर्ग। शासकीय डॉ वावा पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग के क्रीड़ा विभाग द्वारा विश्व साइकल दिवस पर साइकल रैली का आयोजन किया गया। क्रीड़ाधिकारी डॉ ऋतु दुबे के नेतृत्व में नम्रता बंजारे, अंशु धृतलहरे, मधु बंजारे, मनीषा, महक परवीन, भावना बंजारे, आदि ने महाविद्यालय से सिविक सेन्टर तथा वापसी की 14 किलोमीटर की यात्रा साइकल पर की।
महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अनिल जैन, डॉ यशेश्वरी ध्रुव, डॉ. सुचित्रा खोब्रागड़े, डॉ. ऋचा ठाकुर सहित महाविद्यालय की छात्राएँ संजना सिंह, मोनिका, दीक्षा देशमुख, जिज्ञासा भट्ट, प्रगति दुबे, नेहा ढीमर, सीता ढीमर, रितु ठाकुर एवं कर्मचारीगण विमल यादव, विजय चन्द्राकार, बल्ला वैष्णव ने उत्साहपूर्वक इसमें भाग लिया और पर्यावरण की रक्षा एवं स्वस्थ रहने हेतु अधिक से अधिक साइकल के उपयोग का संकल्प लिया। महाविद्यालय की अधिकांश छात्रायें साइकिल का ही उपयोग करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *