Environment Day in JGSCE

शंकराचार्य एजुकेशन कॉलेज में पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण

भिलाई। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जगद्गुरू शंकराचार्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन में इस वर्ष 2022 पर्यावरण दिवस की थीम “ओनली वन अर्थ” अर्थात “केवल एक भूमि” इस थीम को ध्यान में रखते हुए बी.एड. के प्राध्यापकों तथा विद्यार्थियों के द्वारा महाविद्यालय परिसर तथा विभिन्न स्थानों पर छायादार, फलदार तथा औषधीय गुणों से युक्त पौधों का रोपण किया गया। समस्त महाविद्यालय परिवार ने इन पौधों के रोपण के साथ साथ उन्हें संरक्षित करने का संकल्प भी लिया। इसके पूर्व महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. व्ही. सुजाता ने कहा कि जून की इस भीषण गर्मी में वृक्षों से मिलने वाले लाभों का अनुभव हमें अत्यधिक सुखद प्रतीत होता है। तथा वृक्षों से होने वाले लाभों से अवगत कराया। महाविद्यालय के सी.ओ.ओ. डॉ. दीपक शर्मा ने विद्यार्थीयों के कार्य की सराहना की तथा महाविद्यालय परिवार को बधाई दी। इस कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती राधा देवी मिश्रा ने कहा की पर्यावरण को सुरक्षित रखने में वृक्षों का बहुत बड़ा योगदान है क्योंकि इनसे हमें प्राणदायक वायु, भूमि की उर्वरता और जीवन के लिए आवश्यक सभी वस्तुएं प्राप्त होती है जैसे छाया, फल, फूल, औषधि इत्यादि। अतः प्रत्येक व्यक्ति को अपने हर जन्म दिवस पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। कार्यक्रम में सभी प्राध्यापकों का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *