Drawing competition on Yoga

शंकराचार्य महाविद्यालय में योग पर चित्रकला प्रतियोगिता

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में योगा से संबंधित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डीएलएड के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी दी। विद्यार्थियों ने विभिन्न आसनों को अपनी चित्रकारी में उकेरा। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार विद्यार्थियों को दिए गए। इस प्रतियोगिता मे निर्णायक की भूमिका महाविद्यालय की उप प्राचार्य डॉ अर्चना झा एवं शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ नीरा पांडे ने निभाई। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ जे दुर्गा प्रसाद राव ने विद्यार्थियों को योगा का हमारे शारीरिक विकास एवं स्वास्थ्य पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है और योगा हमारे लिए क्यों आवश्यक है इस विषय पर विद्यार्थियों को जानकारी दी। इस प्रतियोगिता के आयोजन मे डीएलएड की विभागाध्यक्ष शिल्पा कुलकर्णी ने अपनी सक्रिय सहभागिता दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *