शंकराचार्य महाविद्यालय में विश्व संगीत दिवस का आयोजन
भिलाई। विश्व संगीत दिवस की पूर्व संध्या पर श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में सुगम संगीत के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की सूत्रधार डॉ लक्ष्मी वर्मा ने बताया कि संगीत जीवन का एक अविभाज्य हिस्सा है। प्रकृति का भी अपना संगीत है। संगीत हमारे जीवन को, पृथ्वी को तथा शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को संतुलन प्रदान करता है।
कार्यक्रम में संगीतकार रामचंद्र सर्पे, अनुभव जैन, पारिजात झा, डॉ सोनिया बजाज, डॉ अनिता पांडे, सोनिया वर्मा, दीपक रंजन दास ने एकल एवं युगल गीत प्रस्तुत किये। कार्यक्रम लगभग दो घंटे तक चला जिसका श्रोताओं ने भरपूर आनंद लिया।