संजय रूंगटा ग्रुप के विद्यार्थियों ने मेरिट में बनाया स्थान
भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस एसआरजीआई के छात्रों ने हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में स्थान बनाया है। सत्र 2020 के सेमेस्टर परीक्षा में पुष्पा कुमारी महतो एमएड चौथा स्थान मैरिट में प्राप्त की हैं तथा सोनाली सिन्हा एमएससी एमबी ने सातवाँ स्थान और लता हलदर एमएससी एमबी ने नौवां स्थान प्राप्त कर पूरे महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। महाविद्यालय के माननीय अध्यक्ष एसआरजीआई संजय रूंगटा, डायरेक्टर साकेत रूंगटा और सहायक डायरेक्टर मो. शाजिद अंसारी, प्राचार्य, उपप्राचार्य तथा शिक्षकगणों द्वारा छात्राओं को बधाई देते हुए, उनके उज्जवल भविष्य की कामना कि गई।