Best Cadet Award

स्वरूपानंद कॉलेज के समर्थ देशमुख को बेस्ट कैडेट अवार्ड

भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष के छात्र समर्थ देशमुख को 37 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी दुर्ग द्वारा एनसीसी के सर्वश्रेष्ट कैडेट के अवार्ड से सम्मानित किया गया। कमानडिंग ऑफिसर द्वारा समर्थ को चेक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। बेस्ट कैडेट हेतु समर्थ देशमुख का चयन एनसीसी गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता, अनुसाशन एवं नियमितता के आधार पर किया गया। बटालियन के अधिकारियों ने उत्कृष्ट कार्य हेतु स्वरूपानंद महाविद्यालय को भी स्मृति चिन्ह प्रदान किया। समर्थ देशमुख की इस उपलब्धि पर श्री गंगाजली शिक्षण समिति के चेयरमेन श्री आई.पी.मिश्रा महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.दीपक शर्मा, प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला एवं समस्त स्टॉफ ने बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *